उत्तर – प्रदेश के प्रमुख मेले

उत्तर – प्रदेश के लगभग प्रतिवर्ष 2250 मेले लगते है । सबसे अधिक मेले में मथुरा में 86 व उसके बाद कानपुर में 79, फिर हमीरपुर में 79 मेले लगते है ।
उत्तर – प्रदेश में पर्यटन उत्सवाें पर लगने वाले प्रमुख मेले : –
लखनऊ महाेत्सव : –
इस महाेत्सव के अवसर पर लखनऊ में शाम -ए – अवध , मीनाबाजार आदि के विषय में सुन्दर दृश्याें का आयाेजन किया जाता है ।
आगरा पर्यटन उत्सव : –
इस उत्सव में मुगलकालीन वैभव के दर्शन हाेते है ।
काम्पिल उत्सव : –
यह उत्सव फरूखाबाद के रामेश्वरनाथ – कामेश्वरनाथ मंदिराें तथा जैन धर्म के अनुयायियाें द्वारा यह उत्सव मनाया जाता है ।
प्रयागराज पर्यटन उत्सव : –
इस उत्सव में गंगा – जमुनी संस्कृति की झलक देखने काे मिलती है ।
कन्नाैज पर्यटन उत्सव : –
इस उत्सव में पर्यटकाें काे कन्नाैज की संस्कृति की झांकी देखने काे मिलती है ।
मथुरा हाेलिकाेत्सव : –
नंद गांव के निकट बरसाना मथुरा में प्रतिवर्ष इस उत्सव का आयाेजन किया जाता है । यह उत्सव उत्तर – प्रदेश में लठमार हाेली के नाम से प्रसिध्द है ।
श्रीगाेवर्धन पूजा : –
श्रीकृष्ण के जीवन से संबधित घटनाओं के स्मरण में उत्तर – प्रदेश के अधिकांश भागाें में श्रीगाेवर्धन पूजा का आयाेजन किया जाता है ।
वाराणसी पर्यटन उत्सव : –
इस उत्सव में भारतीय संस्कृति के प्राचीन वैभव के दर्शन हाेते है । तथा प्राचीन ज्ञान – विज्ञान की झलक प्रस्तुत की जाती है ।
आगरा पर्यटन उत्सव : –
इस उत्सव में मुगलकालीन वैभव के दर्शन हाेते है ।