विश्व के महाद्वीप
पृथ्वी पर भू – भाग की सबसे बड़ी इकाई काे महाद्वीप कहते है । पृथ्वी के 29-30% भाग पर महाद्वीप का विस्तार पाया जाता है ।
पृथ्वी पर 7 महाद्वीप पाएं जाते है :-
- एशिया
- अफ्रीका
- उत्तरी अमेरिका
- यूराेप
- अण्टार्कटिका
- दक्षिणी अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
एशिया:-

एशिया के उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण में हिन्द महासागर और पूर्व में प्रशान्त महासागर है । पश्चिम में यूराल पर्वत, कैस्पियन सागर, काला सागर व भूमध्य सागर एशिया और यूराेप की सीमा बनाती है ।
लाल सागर और स्वेज नहर एशिया काे अफ्रीका से अलग करता है ।
बाेरिंग जलसंधि एशिया काे उत्तरी अमेरिका से अलग करती है ।
यहाँ विश्व की लगभग 60% जनसंख्या निवास करती है ।
एशिया में विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर हिमालय पर्वतमाला श्रेणी का माउंट एवरेस्ट (8,850)मीटर है, जाे नेपाल में स्थित है, जहाँ इसे सागरमाथा के नाम से जानते है ।
एशिया में विश्व का सबसे ऊँचा पठार पामीर है, जिसकी ऊँचाई 4,875 मीटर है। इसी कारण पामीर काे विश्व की छत कहते है ।
एशिया में विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश चीन है ।
एशिया में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश चीन तथा सबसे छाेटा देश मालदीव है ।
एशिया में सबसे लम्बी नदी यांग्सी व अधिकतम गहराई मृत सागर (397मीटर) है ।
रूस के एशियाई भाग काे साइबेरिया कहते है । बैंकाल झील व कैस्पियन सागर साइबेरिया में है ।
एशिया में विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित खारे पानी की झील पैगांग झील (4,267 मीटर ऊँचा) लद्दाख व तिब्बत में स्थित है ।
एशिया में विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म गाेरखपुर (उत्तर – प्रदेश) भारत में स्थित है । जिसकी लम्बाई 1.3 किमी है । इससे पूर्व खड़गपुर सबसे लम्बा प्लेटफार्म था ।
एशिया में विश्व का सर्वाधिक जलयान बनाने वाला देश जापान है ।
एशिया में विश्व का सर्वाधिक प्राकृतिक रबर उत्पादित करने वाला देश थाइलैंड है ।
एशिया की सबसे लम्बी रेलवे सुंरग शिकन जापान में है । जाे 53.85 किमी. लंबी है । समुद्र तल से इसकी गहराई 240 मीटर है ।
एशिया का सबसे बड़ा रबर उत्पादक व निर्यातक देश थाइलैंड, मलेशिया और इण्डाेनेशिया है ।
एशिया का सबसे घना बसा द्रीप जावा है ।
चीन विश्व का सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश चीन है (दूसरा जापान है ) ।
विश्व का सर्वाधिक डाकघर वाला देश भारत है ।